Skip to main content

About

मेरा नाम है संदीप कुलश्रेष्ठ. तखल्लुस है "अशफान".एक लापरवाह कवी या शायर कह लीजिये या फिर कोई नाम न दीजिये. बस एक ख्वाब देखने वाला अदना सा इंसान हूँ मैं. इश्क मोहब्बत और इस खूबसूरत दुनिया के बारे मैं लिखने मैं दिलचस्पी रखता हूँ. आइये आप आमंत्रित हैं मेरी इस दुनिया मैं!

This is Sandeep Kulshrestha. My poetic name for Urdu/Hindi poetry is "Ashfan". You may refer to me as a careless poet. But then, what's in a name? I am just a normal human being who dreams. I write on love, passion and this beautiful world around. You are welcome in my world!

Email
Twitter
Links of my poetry and writing in English

Comments

Popular posts from this blog

तुम से ही मेरा जीवन है

तुम्हारे जाने के बाद जीवन का सारांश समझ आ गया वो जो अपने होते है उन्ही से जीवन होता है एक छोटी सी बात पे मैने कुछ बोल दिया तुमने उसको बड़ा बना कर बेवजह मोल दिया किसकी ग़लती कौन जाने बस देखता हूँ दरवाज़े को कोई दस्तक दे शायद क्या करूँ , किससे बात करूँ अकेला हूँ पर भीड़ है बौहत थक गया हूँ अपने से लड़ते लड़ते तुम्हारे बिना एक प्याला चाय का भी स्वाद नहीं देता बस तुम हो सामने तो ज़िंदगी कट जाएगी तुम से ही मेरा जीवन है

Aaj Tumhara Din Hai

वो तारा देखा तुमने ?

वो तारा देखा तुमने ? चमकता सा , दमकता सा … वो तारा यहाँ भी है मीलों दूर तुम हो कहीं पर ये आसमान तो एक है इस सृष्टि की तरह क्या कर रही होगी तुम इस वक़्त ? बर्फ सी ठंड मैं कंबल मैं लिपटी हुई अकेलेपन से जूझती हुई अपने आप से रूठी हुई या किसी की यादों के हसीन पल को समेटे हुए खुली आँखों मैं ख्वाब भी होंगे कुछ अनसुलझे सवाल भी होंगे जो भी हो रहा होगा उस तारे ने तो देखा होगा मैं भी कुछ अकेला हूं तुम्हारी यादों मैं खोया हूं अभी देखा था छत से वो तारा यहाँ भी है मीलों दूर तुम हो कहीं मेरे लिए ही बनाई गयी ये तारा भी जानता है यही देखो ज़रा ध्यान से आसमान को …